साइबर क्राइम क्या है -What is Cyber Crime in Hindi

साइबर अपराध (Cyber Crime in Hindi) कंप्यूटर, इंटरनेट के माध्यम से की जाने वाली आपराधिक गतिविधियों को साइबर अपराध कहा जाता है।

साइबर अपराध (Cyber Crime) की श्रेणी में किस तरह के अपराध आते है यह जानकारी उन सभी को होनी चाहिए जो मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग कर रहे है जिससे हम स्वयं को साइबर अपराध (Cyber Crime) से बचा सके।

साइबर क्राइम क्या है 

What is Cyber crime साइबर क्राइम एक ऐसा अपराध है जो गलत इरादे से किसी दूसरे व्यक्ति को डिजिटल प्लेटफार्म से जैसे इंटरनेट और कंप्यूटर के माध्यम से फाइनेंसियल फ्रॉड या अन्य किसी भी प्रकार से प्रताड़ित करने से होता है। सरल शब्दों में कहा जाए तो इंटरनेट के माध्यम से किया जाने बाला कोई भी गैर कानूनी कार्य साइबर क्राइम कहलाता है। चाहे फिर उस कार्य को संपादित करने में किसी भी डिवाइस जैसे मोबाइल या कंप्यूटर का उपयोग किया गया हो।

साइबर क्राइम के प्रकार

साइबर क्राइम काफी ज्यादा व्यापक है जिसमे अंतर्गत कई प्रकार के अपराथ आते है। जिसमे से कुछ महत्ब्पूर्ण साइबर अपराथ के बारे में यहाँ बताया जा रहा है। 

Hacking

हैकिंग तो बहुत ही ज्यादा फेमस शब्द है, हैकिंग से तात्पर्य यह है कि जब कोई व्यक्ति गलत इरादे से हमारे कंप्यूटर या मोबाइल या फिर किसी भी ऑनलाइन अकाउंट तक हमारी जानकारी के बिना अपनी पहुंच बनाता है।  तो यह हैकिंग कहलाई जाती है।  और इस कार्य को करने के लिए उसके कई मागसद हो सकते है। जैसे कंप्यूटर या अकाउंट में स्टोर डाटा को चुराना और उस का गलत उपयोग करना या फिर फाइनेंसियल फ्रॉड करना आदि मकसद हो सकते है।  

ऑनलाइन वित्तीय चोरी (Online Financial Theft)

ऑनलाइन वित्तीय चोरी क्या है यह तो आप सभी जानते ही होंगे। जैसे जैसे डिजिटल सुविधाएं बढ़ती जा रही है। उसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे है। जिसमे कारण आजकल ऑनलाइन ठगी काफी ज्यादा देखने को मिलती है। जबकि सरकार द्वारा हमेशा से जागरूगता फैलाने का कार्य निरंतर किया जाता रहा है। इसी के चलते आजकल फ्रॉड कर्ता ऑनलाइन ठगी करने के लिए नए नए तरीके आजमाते रहते है। क्योंकि जागरूकता के कारण पुराने तरीके से फ्रॉड करना इतना आसान नहीं होता  है। जैसे UPI ऑनलाइन  पेमेंट या किसी भी प्रकार के डिजिटल पेमेंट से संभंधित फ्रॉड देखने को मिलते है। इसलिए आज के समय में जो सुविधा उपलव्ध हो रही है उसके बारे में सही और पूरी जानकारी होना जरूरी है। जिससे आप हमेशा सतर्क रहे और किसी भी प्रकार से होने बाले फ्रॉड से बचे रहे।

Theft

Copyright नियमों का उलंघन करना भी एक प्रकार का साइबर क्राइम होता है लेकिन अभी भारत में इस पर कोई कड़े कानून लागू नहीं है। जैसे कोई नई मूवी (Film) को डाउनलोड करना और गाने और कोई वीडियो डाउनलोड करना। जो ये सब Copyright के अंतर्गत आते है। यह सभी साइबर अपराध की श्रेणी में आते है। लेकिन भारत में  इस तरह अपराधों को सीरियस नहीं लिया जाता है। 

Cyber उत्प्रीरण या धमकी

एक प्रकार से ऑनलाइन उत्प्रीरण होता है जो कि इंटरनेट या संचार उपकरणों जैसे कंप्यूटर, मोबाइल के माध्यम से किसी भी प्रकार से धमकाने का प्रयास करना या फिर किसी गलत  कार्य  के लिए प्रेरित करने से होता है। 

सोशल नेटवर्क पर अफवाह फैलाना

कई बार अनजाने में या जानबूजकर शोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम आदि पर कुछ लोग ऐसी बात शेयर करते है या उसका समर्थन करते है जो देश के विरोध हो या फिर उस बात से देश में कोई संकट पैदा हो सकता हो। तो यह भी साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है। 

पायरेसी

पायरेसी से मतलब किसी प्रोडक्ट की नक़ल कर उसका उपयोग करने से होता है। जैसे किसी सॉफ्टवेयर को क्रैक करके उसका उपयोग करना या इंटरनेट पर किसी सॉफ्टवेयर का क्रैक वर्जन उपलब्ध कराना। 

Ddos हैकिंग

कई बार कुछ ऑनलाइन सेवाओं में बाधा उत्पन करना जिससे उस सेवा का उपयोग कुछ समय करने में सभी असमर्थ हो जाए। इस प्रकार के अवरोध को उत्पन करना भी एक तरह का साइबर अपराध होता है। 

ऑनलाइन यौन शोषण

कई बार शोशल नेटवर्क के माध्यम से किसी को योन सम्बन्ध सामग्री भेजना या प्रस्तुत करना और इस प्रकार प्रताड़ित करना भी साइबर क्राइम होता है।

साइबर क्राइम के कारण 

देश में साइबर क्राइम बड़ने के कई कारण हो सकते है।

इंटरनेट यूजर बड़ना

आज लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन में इंटरनेट तो कॉमन है, जिसकी वजह से देश में इंटरनेट यूजर बहुत तेजी से बढ़ गए है और बढ़ते जा रहे है। और जब इतने ज्यादा इंटरनेट यूजर होंगे तो फ्रॉड कर्ता यहां पर लोगो को किसी ना किसी रूप से निशाना बनाना बहुत आसान हो जाता है।

जानकारी का अभाव

आज के समय में जितने भी इंटरनेट यूजर है उनमें से कई सारे लोग इंटरनेट के द्वारा होने वाले फ्रॉड से अनभिज्ञ रहते है। उन्हें इंटरनेट या डिजिटल सुविधाओं का इस्तेमाल करते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए इन बातो का ज्ञान नहीं होता है जिस कारण ऐसे लोग आसानी से फ्रॉड का शिकार बन जाते है।

साइबर सुरक्षा का अभाव

देश में अभी तक साइबर सुरक्षा के लिए विकसित टेक्नोलॉजी नहीं है लेकिन सरकार द्वारा इस पर कई प्रयोग किए जा रहे है। और साइबर फ्रॉड के समाधान के लिए कई एजेंसी व टीम स्थापित की गई है। जहां कोई भी ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत कर सकते है। और इसी के चलते आने वाले समय में सरकार द्वारा और भी कुछ नए कदम उठाए जा सकते है।

cyber crime complaint शिकायत कैसे करे

साइबर क्राइम का शिकार हुए व्यक्ति अपनी शिकायत कोई भी नजदीकी Cyber Cell में कर सकते है। और यदि आपके शहर में साइबर सेल का ऑफिस नहीं है तो आप नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा सकते है। और इसके अलावा ऑनलाइन भी आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आप  

https://www.cybercrime.gov.in/ पर जाकर अपनी कंप्लेंट दर्ज कर सकते है।

निस्कर्ष

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और इस सब से होने वाले क्राइम से बचने के लिए हमे सतर्क और जागरूक होने की जरूरत है। साथ में सरकार द्वारा भी साइबर क्राइम की रोकधाम के लिए निरंतर प्रयासरत है।

आशा है कि इस आर्टिकल से आप को साइबर क्राइम के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा। यदि आपका कोई से सुझाव या सवाल हो तो कमेंट में लिख कर जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top