How to Download Youtube Video in Gallery – यूट्यूब की वीडियो मोबाइल गैलरी में डाउनलोड कैसे करे

यदि आप YouTube से वीडियो और शॉर्ट्स मोबाइल की गैलरी या कंप्यूटर में डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल में बताए तरीके से आप आसानी से YouTube वीडियो मोबाइल गैलरी में download कर सकते है।

आज Google के बाद दूसरा सबसे ज्यादा सर्चिंग प्लेटफार्म youtube है। और youtube पर कई सारे क्रिएटर्स वीडियो बनाकर डेली अपलोड कर रहे है। इसी वजह से यूट्यूब पर हर प्रकार की वीडियो मिल जाती है। इसी वजह से यूट्यूब पर काफी ज्यादा ट्रैफिक पहुंचता है। 

कोई भी यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर उसका गलत उपयोग न कर सके और वीडियो क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए और भी अन्य कारणों की वजह से यूट्यूब पर वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं रहता है। लेकिन यह जरुरी नहीं है कि सभी लोग इसका गलत उपयोग करेंगे। कई बार सही उपयोग के लिए भी वीडियो डाउनलोड करने की जरुरत हो जाती है। 

मोबाइल में जो यूट्यूब एप्लीकेशन होती है उसमे जो डाउनलोड का बटन है, यदि उससे वीडियो डाउनलोड की जाये तो वह वीडियो यूट्यूब एप्लीकेशन में ऑफलाइन मोड में सेव हो जाती है। जिसे आप तब भी देख सकते है जब आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा नहीं है। लेकिन यह वीडियो आप के मोबाइल के गैलरी में नहीं दिखाई देगी। आज हम आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का वह तरीका बताने बाले है जिससे कोई भी वीडियो यूट्यूब से डाउनलोड होने के बाद आपके कंप्यूटर या मोबाइल की गैलरी या स्टोरेज मेमोरी में सेव कर सकते है।साथ में यदि आप चाहते है कि किसी वीडियो की सिर्फ ऑडियो (MP3) ही डाउनलोड की जाये तो आप यह भी कर सकते है। वह MP3 में कन्वर्ट हो कर ही डाउनलोड हो जायेगा।  तो आइये जानते है कि किस प्रकार Youtube  Video Download कर सकते है। 

Save From Net द्वारा

आपको यूट्यूब क्रोम या मोज़िला ब्राउजर में ओपन करना है। यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप में काम कर रहे है, तब तो कोई प्राब्लम नहीं है, देखा जाए तो कंप्यूटर हो या मोबाइल दोनो से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का तरीका एक ही है मोबाइल से डाउनलोड करते समय ध्यान यह रखना है कि आप यूट्यूब ऐप पर redirect ना हो जाए। क्योंकि मोबाइल के यूट्यूब ऐप में एड्रेस बार जहां url दिखाई देता है, वह हाइड रहता है। इसलिए आपको किसी भी इंटरनेट ब्राउजर पर ही यूट्यूब ओपन करना है।

Video Download from Youtube

YouTube ओपन होने के बाद जो वीडियो आपको डाउनलोड करनी है उस वीडियो को ओपन कर प्ले करे, फिर उसके बाद एड्रेस बार में url link में YouTube के पहले ss टाइप कर इंटर प्रेस (serch) करे।

जैसे नीचे इमेज में example दिया गया है।

इस प्रकार आप save from net की वेबसाइट पर (redirect) पहुंच जायेंगे। फिर यहां आपको वीडियो की क्वालिटी सेलेक्ट करनी है और डाउनलोड पर क्लिक करते ही वह वीडियो डाउनलोड हो जाएगी। 

आप चाहे तो मोबाइल में इसका ऐप भी डाउनलोड कर के इंस्टाल कर सकते है और फिर उसके बाद सिर्फ एक क्लिक में कोई भी वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे। 

मोबाइल में ऐप इंस्टाल करे 

जब आप Save from.net की वेबसाइट को अपने मोबाइल में ओपन करेंगे तो उसके ऐप को डाउनलोड करने का बटन भी आपको दिखाई देगा। उस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टाल करना है। आपकी सुविधा के लिए वह ऐप डाउनलोड का लिंक यही निचे दिया गया है। आप यहाँ से भी वह ऐप डाउनलोड कर सकते है। 

YOUTUBE VIDEO DOWNLOAD करने के लिए एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड 

मोबाइल में यह ऐप इंस्टाल होने के बाद Save from.net के  नाम से इसका आइकॉन मिलेगा। 

Video और MP3 एक क्लिक में डाउनलोड करे 

अब जब भी आपको कोई भी वीडियो सांग डाउनलोड करना हो तो आप इस ऐप को ओपन करे और इस ऐप के अंदर youtube को चुने, फिर अपनी पसंद का कोई भी वीडियो सर्च करे और सिर्फ एक क्लिक में वह वीडियो डाउनलोड कर सकते है। यहाँ पर आपको कोई भी गाना MP3 में डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिलता है। सिर्फ Download MP3 के बटन पर एक क्लिक करते ही वह सांग MP3 फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा। 

मोबाइल से जो भी वीडियो डाउनलोड करेंगे वह आपको अपने फोन की गैलरी में दिखाई देगी और इसके साथ में फाइल मैनेजर में MP3 और video दोनों दिखाई देंगे। 

YouTube downloader द्वारा वीडियो डाउनलोड

यदि उपर बताए तरीके से वीडियो डाउनलोड नही हो रही है तो इस तरीके से जरूर होगी, और यह भी बहुत आसान है

सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में यूट्यूब को ओपन करना है जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसकी लिंक जिसे url भी कहते है कॉपी करना है और क्रोम के दूसरे टैप में “YouTube downloader” सर्च करना है अब यहां कई सारी वेबसाइट्स सर्च रिजल्ट आ जायेगी जिसमे ssyoutube की वेबसाइट (जिसकी लिंक यह है https://ssyoutube.com/en757NS/ ) पर जाना है और लिंक को पेस्ट करना है और लिंक जेनरेट पर क्लिक करे फिर डाउनलोड पर क्लिक करे आपकी वीडियो डाउनलोड हो जायेगी।

इसी तरह से यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड करना है तो गूगल में “YouTube short downloader” करे और सर्च रिजल्ट में ytshorts की वेबसाइट जिसकी लिंक यह है https://ytshorts.savetube.me/10 पर जाना है और जिस शॉर्ट को डाउनलोड करना है उसका url को इस वेबसाइट में पेस्ट करे और डाउनलोड पर क्लिक करे शॉर्ट डाउनलोड हो जायेगा

यह आर्टिकल आपको केसा लगा हमें जरूर बताये। यदि कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट भी करिये 

धन्यबाद 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top