(Optical character recognition) OCR क्या है? उपयोग क्या है और कैसे काम करता है

क्या आप जानते है कि किसी image में लिखे हुए text डाटा को टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट कर सकते है जिससे टाइप करने की मेहनत बच जाती है। और ये सम्भव होता है ocr की मदद से आप जानना चाहते है ocr क्या है और कैसे काम करता है। और कैसे उपयोग किया जाता है। तो इस लेख को जरूर पढ़िये।

OCR क्या है

OCR का मतलब होता है “Optical Character Recognition” यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमे मानव पठन योग्य सामग्री को मशीनों के द्वारा पढ़ने और समझने की क्षमता से होता है। OCR सॉफ़्टवेयर या हार्डवेयर के उपयोग से किया जाता है ताकि छवियों या स्कैन डॉक्यूमेंट्स में लिखे हुए text पाठ (जैसे कि अक्षर, शब्द और अंक) को समझा जाता है और टेक्स्ट अक्षर, शब्द और अंक में परिवर्तित किया जाता है। OCR की मदद से हम किसी भी इमेज में लिखे टेक्स्ट (जैसे किसी बुक का पेज स्कैन किया हुआ ) को एडिटेबल Text में  convert कर सकते है। और फिर उस Text को Edit कर सकते है। जिससे आप को इतनी सारी टाइपिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप का काम आसान और जल्दी हो जाएगा।

मतलब यह की आपके पास कोई ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसमे कुछ भी लिखा हुआ है लेकिन वह टेक्स्ट फाइल में न होकर इमेज फाइल (JPEG) में है तो उसमे एडिट करने के लिए आपको उसे टाइप करना पड़ेगा।  लेकिन OCR से आप उस इमेज फाइल को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते है

OCR किस प्रकार काम करता है 

OCR एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमे सभी प्रकार के अक्षर या और शब्द कई तरह के फॉन्ट स्टाइल के साथ स्टोर रहते है और जब भी कोई इमेज में लिखे हुए text को OCR द्वारा पढ़ा जाता है और अक्षरों को पहचान कर टेक्स्ट फाइल बना दी जाती है। यह एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ही संभव हो पाता है जिसमें पहले सभी तरह के अक्षर की पहचान को फिट किया जाता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा अक्षरों कि शुद्धता से पहचान कर टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सके। 

OCR का उपयोग किस प्रकार कर सकते है

अब दोस्तो बात करते है कि OCR उपयोग करना है तो किस प्रकार कर सकते है।  OCR को यूज़ करना बहुत ही आसान है। 

सॉफ्टवेयर के द्वारा

OCR के लिए कई सॉफ्टवेयर बाजार में उपलब्ध है। जिसमें कुछ फ्री वर्जन और कुछ Paid Version है। इसमें से आप कोई भी चुन सकते है। जैसे एक सॉफ्टवेयर का नाम Abbyy Fine Reader है  और इस सॉफ्टवेयर को चलाना बहुत ही आसान है।

वेबसाइट के द्वारा

आजकल कई वेबसाइट भी है जो OCR Work  करती है मतलब यह की आप को किसी भी तरह का सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की माथापच्ची और ना ही किसी भी सॉफ्टवेयर को खरीदने की जरूरत है। आप को जिस इमेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट करना है। उस इमेज को सीधे वेबसाइट के द्वारा टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते है।

आप गूगल पर online ocr सर्च करे तो आपके सामने कई वेबसाइट आ जाएगी। जिसमे से आप को सबसे ऊपर यह वेबसाइट www.onlineocr.net मिलेगी आप इस वेबसाइट को उपयोग में ले सकते है इस वेबसाइट का Interface बहुत ही सरल है।

वेबसाइट के द्वारा यह कार्य बहुत ही आसान हो जाता है। यहां आपको अपनी इमेज को सेलेक्ट करना है और लैंग्वेज सेलेक्ट करना है और आपको अपना कंटेंट किस फाइल में चाहिए वह सेलेक्ट करना है और Convert पर क्लिक करे और आपकी इमेज टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जाएगी। अब आप के सामने कन्वर्ट टेक्स्ट भी दिखाई देगा और file Download का बटन भी शो होगा जिससे आप फाइल भी डाउनलोड कर सकते है।

OCR के फायदे

OCR की मदद से आपका काम आसान हो जाता है। और समय की भी बचत होती है। मतलब यह की आप कम समय में ज्यादा काम कर सकते है।

यदि आपके टेक्स्ट इमेज में सिंपल टेक्स्ट है जिसे आप OCR की मदद से टेक्स्ट में कन्वर्ट करना चाहते है तो आपके कन्वर्ट टेक्स्ट की एक्यूरेसी बहुत हद तक सही होगी। 

OCR के नुकसान

हैंड राइटिंग को रीड नहीं कर पाना –  हाँथ से लिखी हुई राइटिंग को OCR सही से read नहीं कर पाता है।  क्योंकि आप इतना तो समझ ही सकते है कि प्रत्येक व्यक्ति की हैंड राइटिंग अलग होती है और OCR में कंप्यूटर की कृतिम बुद्धि के द्वारा पढ़ा जाता है। अतः कंप्यूटर कि कृतीम बुद्धि में जो डाटा फिट है उसी से स्कैन डाटा मिलना चाहिए। तभी आपका परिणाम शुद्ध आयेगा।

कई बार हमारे पास ऐसी इमेज होती है जिसमे टेक्स्ट को और कई चित्र होते है।  जैसे ब्रोशर में अपने देखा होगा ऐसी इमेज को कन्वर्ट करने पर टेक्स्ट तो कन्वर्ट हो जाता है लेकिन परिणाम में जो आउटपुट आता है उसको सही तरह से arrange करना होता है। 

Hindi OCR

OCR के द्वारा आप कई भाषा में इमेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते है। हिंदी भाषा में लिखी हुई इमेज को भी आप OCR के द्वारा टेक्स्ट में कॉन्वेंट कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको उस वेबसाइट या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा जो हिंदी भाषा को सपोर्ट करता हो। हिंदी OCR के लिए एक वेबसाइट www.i2ocr.com से कर सकते है। यहां से हिंदी में लिखे पाठ को हिंदी फॉन्ट में कन्वर्ट कर सकते है। जो की मंगल हिंदी फॉन्ट में रहेगा। यदि आपको देवलीपी फॉन्ट में चाहिए तो मंगल फॉन्ट से देवलीपि फॉन्ट में ऑनलाइन कन्वर्ट कर सकते है। जिसके लिए आप गूगल में Mangal to devlipi convert सर्च कर कुछ वेबसाइट आयेगी जिसके द्वारा यह कर सकते है।

में उम्मीद करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपका इस विषय पर कोई सबाल या सुझाब हो तो कमेंट जरूर करिये। एवं इसे अपने दोस्तों को शेयर भी करिये

धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top