Hindi Typing कैसे सीखे

यदि आप हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है मैं यकीन से कह सकता हूं कि यदि इस लेख में बताए तरीके से हिंदी टाइपिंग सीखेंगे तो कुछ ही दिनों में आप टाइपिंग सीख जायेंगे और फिर स्पीड भी बढ़ा सकते है। तो आइए जानते है की घर पर ही हिंदी टाइपिंग कैसे सीख सकते है।

hindi typing kaise sikhe

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे

हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड डाउनलोड

हिंदी टाइपिंग की जरूरत

कोई भी हिंदी टाइपिंग क्यों सीखना चाहता है क्योंकि उसे रोजगार की जरूरत है। और हिंदी टाइपिंग सीख कर आपके पास रोजगार कई विकल्प मिल जाते है जहां से आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है। जैसे आप कहीं नौकरी कर सकते है, या ऑनलाइन की शॉप है तो वहां टाइपिंग वर्क कर सकते है, या आप फ्रीलांस वर्क भी कर सकते है। तो संभावनाएं बहुत है और आज के समय में हिंदी भाषा का उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा है कंप्यूटर, इंटरनेट और अब तो विदेश में भी कुछ जगह हिंदी का प्रचलन होने लगा है। तो इस तरह हिंदी टाइपिंग हमारी एक जरूरत हो गई है।

जिसको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है उनको यह जरूर लगता होगा की हिंदी टाइपिंग सीखना बहुत ही कठिन कार्य है। लेकिन यदि आप दृण्र संकल्प कर ले तो कुछ भी कठिन नहीं है। हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए जरूरी है सही तरीके से रोज प्रैक्टिस करने की और शुरू में फास्ट टाइपिंग करने की कोशिश नहीं करें पहले टाइपिंग सीखे स्पीड धीरे धीरे रोज प्रैक्टिस करने से अपने आप बड़ जायेगी।

हिंदी टाइपिंग के प्रकार

आज कल आपने देखा होगा की यूनिकोड के द्वारा मंगल फ़ॉन्ट में भी हिंदी टाइपिंग कि जाती है। और दूसरा देवनागरी कृतिदेव फॉण्ट कीबोर्ड के द्वारा टाइपिंग की जाती है दोनों ही टाइपिंग के अपने अपने यूज़ और महत्व है। और दोनों ही टाइपिंग आज के समय में प्रचलित है। मंगल टाइपिंग खासतौर से डिजिटल प्लेटफॉर्म में उपयोग की जाती है। जैसे इंटरनेट में आप किसी भी वेबसाइट में जो हिंदी देखेंगे वह यूनिकोड मंगल टाइपिंग होती है। लेकिन यह मंगल फ़ॉन्ट टाइपिंग को आप सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर में नहीं कर सकते है। और इसके विपरीत देवनागरी टाइपिंग का उपयोग डिजिटल प्लेटफार्म पर नहीं किया जा सकता है। देवनागरी टाइपिंग का उपयोग आप सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर में कर सकते है। 

यूनिकोड (मंगल) फॉण्ट में टाइपिंग कैसे करे

आज इस पोस्ट में हम देवनागरी जो की कृतिदेव फॉन्ट हिंदी टाइपिंग सीखेंगे। और यह टाइपिंग आप दो तरह से सीख सकते है। एक सॉफ्टवेयर के द्वारा और दूसरा मेरे द्वारा बताए तरीके से स्वयं प्रैक्टिस के द्वारा लेकिन आप हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर के द्वारा सीखी या कैसे भी सीखो हिंदी टाइपिंग के लिए में जो नियम नीचे बताए है वह तो आपको जरूर करने पड़ेंगे तो चलिए जानते है हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे।

हिंदी टाइपिंग ट्यूटर Software

यह एक फ्री सॉफ्टवेयर है जो आप इंटरनेट से आसानी से डाउनलोड कर सकते है और उसमे दिए गए तरीके से प्रैक्टिस करे इन सॉफ्टवेयर में किस उंगलियों से किस बटन को दबाना है सब दर्शाया जाता है जिसे समझ कर प्रैक्टिस करते रहे।

इसके अलावा और भी कई सॉफ्टवेयर है जो की इंटरनेट पर मिल जायेगे जैसे typing master,

Computer में हिंदी फोंट द्वारा टाइपिंग

यह दूसरा तरीका है जिसमे आपको ms word में हिंदी फोंट सेलेक्ट कर टाइपिंग शुरू करना है जिसके लिए आपके कंप्यूटर में हिंदी फोंट इंस्टाल होना जरूरी है

हिंदी फॉन्ट इनस्टॉल करे 

देवलीपी या कृतीदेव कोई भी हिंदी फोंट को आप गूगल से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद आप फॉण्ट को कॉपी करके अपने कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल में Appearance and Personalization में Font के फोल्डर में फॉण्ट को Paste कर दें फॉण्ट इनस्टॉल हो जायेगा।

आप चाहे तो यह एड्रेस Control Panel\Appearance and Personalization\Fonts

 को कॉपी कर Address Bar में Paste करेगे तो फॉण्ट का फोल्डर ओपन हो जायेगा। और फिर फॉण्ट को यहाँ Paste करदे। अब आप कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेयर जैसे – Wordpad या ms word में हिंदी फॉण्ट को सेलेक्ट कर हिंदी टाइपिंग कर सकते है।

हिंदी टाइपिंग सीखे

हिंदी टाइपिंग सीखना अंग्रेजी टाइपिंग से थोड़ी मुश्किल होता है लेकिन यदि आप एक बार टाइपिंग सीख जाते है तो फिर आपको हिंदी टाइपिंग करने में कोई परेशानी नहीं होगी। हिंदी टाइपिंग सीखना इसलिए भी मुश्किल होता है की आपको कीबोर्ड में हिंदी के अक्षर दिखाई नहीं देते है और कई सारे अक्षर शिफ्ट के साथ आते है और कुछ स्पेशल अक्षर के लिए कोड का उपयोग करना होता है। अब मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप हिंदी टाइपिंग कैसे सीखेगे। नीचे दी गई सभी बातों को आपको फॉलो करना होगा।

हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए जरूरी नियम

ध्यान रहे कि टाइपिंग करते समय आपका हाथ keyboard पर सही तरीके से रखा हो। किस उंगली से किस कीज को दबाना है सबसे पहले यह सीखे, यदि आप हाथ रख कर टाइपिंग नहीं करेंगे तो आप टाइपिंग कभी नहीं सीख पाएंगे।

सबसे अहम बात यह है कि आपको हिंदी टाइपिंग सीखना है तो आपको keyboard को अपनी उंगली से याद करना होगा। हो सकता है इस बात से आपको आश्चर्य हो कि यह कैसे होगा। लेकिन टाइपिंग सीखने का सारा खेल यही है कि Keyboard का कोन सा बटन किस उंगली से दबाना है और उससे कोन सा अक्षर टाइप हो रहा है इस बात को ध्यान में रखते हुए एक-एक बटन को दबाए और दिमाग लगाकर याद करते जाए। इस तरह से आपको keyboard के सभी कीज को अपनी उंगली पर याद करने होंगे। 

इसमें आपको शुरू में प्रॉबलम हो सकती है लेकिन यकीन मानिए जिस दिन आपको keyboard के सारे बटन याद हो जायेगे तब से आप हिंदी टाइपिंग सीख जायेगे। उसके बाद आपको सिर्फ स्पीड बढ़ाने की जरूरत होगी और स्पीड बढ़ाने के लिए आपको सिर्फ ओर सिर्फ प्रेक्टिस ही करनी होगी।

कीबोर्ड पर उंगलिया कैसे रखे 

आपको अपनी उंगलियों को कीबोर्ड पर चित्र के अनुसार रखनी है लेफ्ट हैंड कि उंगलियां s से g तक रखनी होती है एवं राइट हैंड कि उंगलियां k से ” तक रखनी होती है नीचे चित्र में भी देख सकते है

निचे एक चित्र और दिया गया है।  इस चित्र को ध्यान से देखे, जिस कलर के बटन (Key) है उन बटन (Key) को उसी कलर की ऊँगली से दबाना है।  शुरू में थोड़ी मुश्किल जरूर होगी लेकिन इसी प्रकार से प्रैक्टिस करे।

hindi typing keyboard chart

अब यह ध्यान दे की चित्र में एक बटन में हिंदी के 2 अक्षर है। उसमे से जो हिंदी का अक्षर ऊपर है वह बिना शिफ्ट बटन दबाये टाइप होंगे एवं जो अक्षर नीचे है वह शिफ्ट बटन के साथ टाइप होंगे। लेकिन इसके साथ यह ध्यान रहे कि टाइपिंग करते समय यह सुनिश्चित करे की Caps Lock बंद होना चाहिए। यानि की कीबोर्ड में Caps Lock की लाइट बंद रहनी चाहिए।

आप चाहे तो इस चित्र को सेव करके रख सकते है। जिससे आप देख सकते है की किस बटन से कोनसा अक्षर टाइप होता है और इसका प्रिंट निकाल कर प्रैक्टिस कर सकते है।इसके अलाबा आप बाजार से किसी भी स्टेशनरी शॉप से हिंदी कीबोर्ड के स्टीकर खरीद कर ला सकते है और उसे अपने कीबोर्ड के सभी बटन पर चिपका कर हिंदी टाइपिंग की प्रैक्टिस कर सकते है 

हिंदी कीबोर्ड स्टीकर

हिंदी टाइपिंग की प्रैक्टिस टिप्स

हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको कम्प्यूटर में किसी सॉफ्टवेर को ओपन करना है। जैसे wordpad या MS Word और फिर उसके बाद कोई भी हिंदी फोंट को सेलेक्ट करे जैसे कृतिदेव फोंट या देवलीपी फोंट और टाइपिंग की प्रैक्टिस शुरू करे।

प्रैक्टिस करने के लिए कोई हिंदी न्यूज पेपर पास में रख लें और उसे देख कर टाइपिंग की प्रैक्टिस करे। या आप प्रैक्टिस के लिए फ्री टाइपिंग सॉफ्टवेयर का भी उपयोग कर सकते है

शिफ्ट के साथ कैसे कीज दबाए

जब आपको शिफ्ट के साथ कोई बटन टाइप करना हो तो उसके लिए जब सीधे हाँथ से कोई बटन दबानी है तो उलटे हाथ की स्माल फिंगर से शिफ्ट बटन को दबा कर रखे। उसी प्रकार जब उल्टे हाथ से कोई कीज़ शिफ्ट के साथ दबाई जानी है तो सीधे हाथ की स्माल फिंगर से शिफ्ट को दबा कर रखे और राइट हैंड से वह कीज़ प्रेस करे। यह प्रैक्टिस करने पर आपको आ जायेगा।

आप टाइपिंग की प्रैक्टिस करते समय गलतियां करने से बचे फास्ट टाइपिंग के चक्कर में गलत टाइपिंग नहीं करे पहले टाइपिंग अच्छे से सीख जाए फिर स्पीड बड़ाने पर काम करे।

टाइपिंग करते समय कोशिश करे की स्क्रीन पर ध्यान दे कीबोर्ड की तरफ कम देखे या नहीं देखे।

यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये और यदि किसी भी तरह का कोई सवाल हो तो कमेंट करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top