मंगल फॉन्ट क्या है और Mangal Font में Hindi Typing कैसे करे ?

क्या आप (What is Mangal Font) मंगल फॉन्ट के बारे में जानते है और क्यों मंगल फॉन्ट को उपयोग क्यों किया जाता है और यदि आपको Mangal Font में Hindi Typing करना तो कैसे करेंगे और यदि आपको नहीं पता की कैसे करे तो आप इस लेख में बताए हुए तरीके से बिना टाइपिंग सीखे Mangal Font में Hindi Typing कर सकेगे।

मंगल फॉन्ट क्या है

मंगल फॉन्ट एक यूनिकोड फॉन्ट है जो कि कंप्यूटर or Internet में उपयोग होता है खास तौर से इंटरनेट पर इसका उपयोग होता है। मंगल फॉन्ट एक पॉपुलर टाइपिंग फॉन्ट है जो Microsoft द्वारा बनाया गया है और यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंप्यूटर में इंस्टाल हो जाता है। इसलिए आपको यह फॉन्ट अक्सर अपने कंप्यूटर में दिखाई दे सकता हैं यह फॉन्ट खासकर हिन्दी, मराठी, कोंकणी, संस्कृत, नेपाली, बंगाली, गुजराती और अन्य भारतीय भाषाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है।

यूनिकोड में हिंदी टाइपिंग के लिए भी कई सारे फॉण्ट है जैसे – Mangal Unicode font, Akshar Unicode Font, Pragati Unicode Font और भी कई सारे हिंदी फॉण्ट है। जिसमे Mangal Unicode font हमारे कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इंस्टॉल हो जाता है बस उसे सेटिंग में जाकर एक्टिवेट करने की जरुरत होती है। 

यूनिकोड क्या है 

जब मंगल फॉन्ट यूनिकोड के फॉन्ट है तो यूनिकोड क्या होता है इसको भी समझ लेते है।

हम सब जानते है कि दुनिया में कई सारी भाषाएँ है।लेकिन कंप्यूटर और इंटरनेट पर सबसे पहले सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज का ही उपयोग होता था।  अतः जब किसी नई भाषा को कंप्यूटर से जोड़ना चाहा तो उसके लिए यूनिकोड की रचना की गई।  (Unicode  को Universal Code कहा जाता है) और फिर यूनिकोड के द्वारा ही कंप्यूटर में सभी तरह की भाषाओँ का उपयोग होना आरम्भ हो गया। यूनिकोड में प्रत्येक अक्षर के लिए एक कोड निर्धारित है, जिसकी बजह से सभी भाषाओं को पहचाना जाता है। और इसी बजह से इंटरनेट में आज हर प्रकार की भाषा को देखा जा सकता है। अतः इस प्रकार यूनिकोड में अलग अलग भाषा में कई सारे फॉण्ट है, जिनका उपयोग कर किसी भी भाषा में टाइपिंग की जा सकती है। और आप जब  किसी भाषा को कोई दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करने के लिए गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करते है वह गूगल ट्रांसलेट भी यूनिकोड के माध्यम से ही कार्य करता है। 

आप जब देवनागिरी Remington कीबोर्ड से कृतिदेव फॉण्ट में हिंदी टेक्स्ट को गूगल ट्रांसलेट से किसी और भाषा में ट्रांसलेट करना चाहेंगे तो वह गूगल ट्रांसलेटर कृतिदेव फॉण्ट को समझ नहीं पायेगा और वह ट्रांसलेट नहीं होगा। और इसके साथ ही कृतिदेव फॉण्ट का इंटरनेट पर किसी भी तरह से उपयोग नहीं किया जाता है। इसके लिए आपको देवनागिरी कृतिदेव हिंदी फॉण्ट को यूनिकोड हिंदी फॉण्ट में कन्वर्ट करना होगा। इंटरनेट पर सिर्फ यूनिकोड फॉन्ट का उपयोग होता है।

मंगल फॉन्ट मे हिंदी कैसे टाइप करे 

यूनिकोड (मंगल) हिंदी टाइपिंग करने के लिए कुछ तरीके है जिन्हे अपनाकर आप यूनिकोड के हिंदी फॉण्ट में लिख सकते है। 

गूगल इनपुट टूल

कंप्यूटर में Google Chrome में Google Input Tool सर्च करे और गूगल इनपुट की वेबसाइट ओपन करे फिर जिस भाषा में टाइपिंग करनी है उस भाषा को सिलेक्ट करे हम हिंदी को सेलेक्ट करना है। अब आप जो भी इंग्लिश में टाइप करेंगे वह हिंदी में कन्वर्ट होता जायेगा। इसके लिए आपके कंप्यूटर में इंटरनेट होना जरुरी है एवं इस मेथड से हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको टाइपिंग सीखने की जरूरत नहीं है। हिंदी इनपुट टूल की मदद से 90 से ज्यादा भाषा में लिख सकते है और दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है। 

Google Input Tool

आपका जो भी टेक्स्ट है वह टाइप हो जाने के बाद आप उस टाइप टेक्स्ट को कॉपी करके अपने उपयोग में ले सकते है।

English Typing Sikhe 

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग 

मोबाइल में भी Google Indic tool और Gboard के द्वारा हिंदी भाषा में लिखा जा सकता है। और इस प्रकार से मोबाइल में जो हिंदी टेक्स्ट लिखता है वह यूनिकोड Mangal Font Hindi Typing होती है।

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे

कंप्यूटर में ms word में मंगल फोंट हिंदी टाइपिंग

यूनिकोड में हिन्दी लिखने के लिए नॉर्मली दो कीबोर्ड Remington keyboard और Inscript keyboard का उपयोग किया जाता है।

मंगल फॉन्ट डाउनलोड करे

मंगल फॉन्ट में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको कीबोर्ड डाउनलोड करना होगा जिसके लिए Microsoft Windows 10 में स्टार्ट बटन पर क्लिक कर सेटिंग पर क्लिक करे फिर जो बॉक्स ओपन होगा उसमे Time & Language पर जाए और add a Language पर क्लिक कर हिंदी लैंग्वेज को add कर ले आपको जिस कीबोर्ड Remington keyboard और Inscript keyboard को एड कर सकते है। यदि आपको टाइपिंग करना नही आती है तो आप phonic keyboard को add करे जिससे आप इंग्लिश में टाइप करेगे और वह हिंदी में टाइप हो जायेगा।

या फिर google में bhashaindia सर्च करे और Microsoft की वेबसाइट से यूनिकोड कीबोर्ड डाउनलोड कर इंस्टाल कर लीजिए।

डाउनलोड करे अपने हिंदी फोंट इस लिंक से

इस लिंक से आप अपने कंप्यूटर में इंस्टाल window operating systems के अनुसार हिंदी फोंट डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते है।

यह कीबोर्ड की मदद से MS word में मंगल फॉन्ट में टाइपिंग की जा सकती है। और इस प्रकार टाइपिंग करने में आप इंग्लिश में जो लिखेंगे वह हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा एवं इस प्रकार से टाइपिंग करने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती है।

अब आपके कंप्यूटर में टास्कबार में टाइम के पास कीबोर्ड चेंज करने का ऑप्शन आ जायेगा। आपको जिस तरह की टाइपिंग करना है वह कीबोर्ड सिलेक्ट करे और टाइपिंग करे।

मंगल फॉन्ट टाइपिंग करने के लिए दो प्रचलित कीबोर्ड है जिनके बारे में जानना जरूरी है।

Remington keyboard

इस कीबोर्ड से यूनिकोड हिन्दी टाइपिंग करने के लिए आप को टाइपिंग सीखने की कोई जरूरत नहीं है आप जो इंगलिश में टाइप करेगें वह हिंदी में कन्वर्ट हो जाएगा। यूनिकोड (मंगल) हिंदी टाइपिंग करने के लिए यह सबसे आसान तरीका है।

Inscript keyboard 

इस कीबोर्ड से यूनिकोड हिन्दी टाइपिंग करने के लिए आपको Inscript कीबोर्ड के अनुसार टाइपिंग सीखने की जरूरत होगी। अतः टाइपिंग सीखने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी।

मंगल फॉन्ट को कृतिदेव फॉण्ट में कन्वर्ट करे 

अक्सर एक समस्या जिसका हमें कई बार सामना करना पड़ता है। जैसे कि हमारे पास कृतिदेव हिंदी टेक्स्ट डॉक्यूमेंट है लेकिन हमें उस टेक्स्ट डॉक्यूमेंट की मंगल फॉण्ट में जरुरत है। या फिर आपके पास मंगल फॉण्ट टेक्स्ट डॉक्यूमेंट है लेकिन आपको कृतिदेव हिंदी टेक्स्ट में वह डॉक्यूमेंट चाहिए तो क्या करे ?

इसके लिए आप देवनागिरी कृतिदेव हिंदी फॉण्ट को यूनिकोड (मंगल) हिंदी फॉण्ट में कन्वर्ट कर सकते है और यूनिकोड (मंगल) हिंदी फॉण्ट को देवनागिरी कृतिदेव हिंदी फॉण्ट में कन्वर्ट कर सकते है। उसके लिए आपको फॉण्ट कनवर्टर वेबसाइट का उपयोग करना होगा, जैसे –  www.indiatyping.com  या  www.rajbhasha.net इन वेबसाइट के द्वारा हम फॉण्ट को कन्वर्ट कर सकते है, लेकिन कई बार कुछ स्पेशल कैरक्टर को सही से रीड नहीं कर पाने की बजह से कुछ गलतिया निकलती है। इसलिए हो सकता है फॉण्ट कन्वर्ट करने के बाद हो सकता है आपको उसमे कुछ करेक्शन करने की जरुरत पड़ सकती है। 

Inscript keyboard यूनिकोड हिंदी टाइपिंग सीखे 

Inscript कीबोर्ड के अनुसार टाइपिंग सीखने के लिए कुछ सामान्य नियम है जो समझने की आवश्यकता है। 

कीबोर्ड पर उंगलिया कैसे रखे 

सबसे पहले कीबोर्ड पर अपने हाथ को सही से रखना  है। अपने दोनों हाथ की उंगलियों को कीबोर्ड दिए गए चित्र के अनुसार रखनी है। सीधे हाथ की उंगलियां K L : ”  तक रखनी है और उलटे हाथ की उंगलियां S D F H तक रखनी होती है। एवं अंगूठा स्पेस बटन के लिए प्रयोग  किया जाता है।

कीबोर्ड की यह रौ मिडिल रौ या होम रौ कहलाती है इसका मतलब यह है कि कीबोर्ड में कोई भी अक्षर टाइप  के बाद उंगलियों को इन्ही कीस पर वापस लाना होता है।

अब लेकिन आपको यह नहीं पता कि कोन सा अक्षर किस बटन से आएगा उसके लिए आप windows के स्टार्ट बटन पर क्लिक कर ON SCREEN KEYBOARD  को ओपन कर ले एवं टास्क बार से Hindi Traditional Keyboard को सेलेक्ट करे। टास्कबार में लेंगुएज सेलेक्ट करने का ऑप्शन तभी आएगा जब आप Control Panel में Language सेक्शन में कीबोर्ड ऐड कर लेगें।  

चित्र में देख कर आप को सभी अक्षर का पता चल जाएगा कि कोन से बटन से कौन सा अक्षर आयेगा।

निचे एक चित्र और दिया गया है।  इस चित्र को ध्यान से देखे, जिस कलर के बटन (Key) है उन बटन (Key) को उसी कलर की ऊँगली से दबाना है।  शुरू में थोड़ी मुश्किल जरूर होगी लेकिन इसी प्रकार से प्रैक्टिस करे।

अब यह ध्यान दे की चित्र में एक बटन में हिंदी के 2 अक्षर है। उसमे से जो हिंदी का अक्षर ऊपर है वह शिफ्ट बटन के साथ दबाने पर टाइप होंगे एवं जो अक्षर नीचे है वह नार्मल टाइप होंगे। लेकिन इसके साथ यह ध्यान रहे कि टाइपिंग करते समय यह सुनिश्चित करे की Caps Lock बंद होना चाहिए। यानि की कीबोर्ड में Caps Lock की लाइट बंद रहनी चाहिए।

आप चाहे तो इस चित्र को सेव करके रख सकते है। और इसका प्रिंट निकाल कर प्रैक्टिस कर सकते है।  टाइपिंग सीखने के लिए रोज प्रैक्टिस करना जरुरी है।

FAQ

मैं वर्ड में मंगल फॉन्ट कैसे टाइप करूं?

इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी कैसे लिखें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top