What is cryptocurrency in hindi (बिटकॉइन क्या है)

क्या आपके मन में What is Cryptocurrency या What is Bitcoin यह से सवाल है और यह क्यों इतना पॉपुलर है। तो आप इस पोस्ट के माध्यम से सरल भाषा में Cryptocurrency के बारे में जानेंगे।

What is cryptocurrency in hindi
Bitcoin

Cryptocurrency क्या है

क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल वित्तीय प्रणाली है जिसमें क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करके सुरक्षित तरीके से वित्तीय लेन-देन किया जाता है। यह वर्चुअल नकदी के रूप में काम करती है और इसके पीछे कोई सेंट्रल बैंक या सरकार का कोई आधिकारी नहीं होता है। जितनी भी Cryptocurrency है यह Money किसी भी देश की सरकार या किसी भी देश की बैंक द्वारा अधिकृत नहीं है और ना ही  बैंक द्वारा इस Money को ट्रैक किया जाता है।


What is Bitcoin in Hindi (बिटकॉइन क्या है)

Bitcoin एक Cryptocurrency या Virtual Money हैं यह डिज़िटल रूप में होती है। यह Money भौतिक रूप में नहीं होती है मतलब यह की इस करेंसी का कोई रंग, रूप, आकार नहीं होता है इसे आप ना देख सकते है और ना ही छू सकते है यह सिर्फ डिजिटल रूम में ही दिखाई दे सकती है।
उदाहरण – जैसे आप UPI Walled में अपनी इंडियन रुपए को देख सकते है उसी प्रकार बिटकॉइन को आप देख सकते है। बिटकॉइन कागज के नोट या सिक्को में उपलब्ध नहीं है।
बिटक्वाइन सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी मानी जाती है।इसका निमार्ण ग्लोबल करेंसी के रूप में किया था जिससे विनिमय या ट्रांजक्शन किया जा सके परन्तु यह मनी हर व्यक्ति की पहुंच से दूर है। और कोई भी व्यक्ति इस मनी से विनिमय या ट्रांजक्शन करने को तैयार नहीं है। इसलिए यह मनी विनिमय या ट्रांजक्शन का साधन न बनकर सिर्फ इन्वेस्टमेन्ट का साधन बन कर रह गया है।
आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति पैसे कमाने की दौड़ में है और जिस तरह से पैसे कमाने का मौका मिले उस में काम करना शुरू करते है इसीलिए लोग इसे रुपए या डॉलर देकर खरीद रहे है और बेच रहे है जिससे वह कुछ रुपए कमा सके। और Bitcoin में लोगो का रुझान इसलिए ज्यादा है क्योकि Bitcoin की कीमत बहुत तेजी से बढ़ी है।

Bitcoin Price History inr

Bitcoin का अविष्कार 2009 में सातोशी नकामोतो ने किया था। यह पहली Cryptocurrency थी। तब इसका मूल्य इंडियन रुपए के अनुसार मई 2010 के आसपास 1 बिटकॉइन की कीमत 15 से 20 रुपए के लगभग थी और समय के साथ इसकी  मूल्य में बहुत तेजी के साथ बढ़ोतरी हुई जो की 2011 में ही 1 Bitcoin की कीमत 100 रुपए के आसपास हो गई थी। और दिसम्बर 2017 में 1 Bitcoin की कीमत 16,00,000 के आसपास तक हो गई थी। और फिर इसकी कीमत में गिरावट भी आई और फिर 2018 में बडकर 50,00,000 रुपए से भी ज्यादा हो गई थी।
आपको आज का Bitcoin का प्राइस देखना है तो आप Google में Bitcoin Price लिख कर सर्च  करेंगे तो कर्रेंट प्राइस दिख जायेगा।


क्रिप्टो करेंसी लिस्ट

Criptocurrency को virtual currency भी कहा जाता है Bitcoin एक cryptocurrency है और आज के टाइम में 1000 से भी ज्यादा cryptocurrency मार्केट में आ गई है। जैसे कुछ cryptocurrency के नाम यहां दिए गए है
Bitcoin
Ethererium
XRP
Tether
Bitcoin cash
Litecoin
Monero

Crypto Currency Mining

जब क्रिप्टोक्रेंस की बात चल रही है तो माइनिंग पर भी बात कर लेते है क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग आपने जरूर सुना होगा। माइनिंग का अर्थ खुदाई करना जैसे कोयले की माइनिंग की जाती है। लेकिन इसमें सब कुछ डिजिटल में होता है
क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग एक प्रक्रिया है जिसमें सौदों की पुष्टि की जाती है और उन्हें एक ब्लॉकचेन में जोड़ा जाता है। माइनर्स शक्तिशाली कंप्यूटरों का उपयोग करके जटिल गणितिक पहेलियों को हल करते हैं, और उसके परिणामस्वरूप, उन्हें नवीनतम क्रिप्टोकरेंसी सिक्के की मुद्रा के साथ मुआवजा मिलता है। यह प्रक्रिया नेटवर्क की सुरक्षा सुनिश्चित करती है और सौदों की पारिस्थितिकता की गारंटी देती है।

क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है

क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य के बारे में कहना कठिन हो सकता है क्योंकि यह बहुत सारे अनिश्चितताओं के साथ जुड़ा हुआ है। बाजार में उनकी मूल्य स्थिरता की कमी, नियमितता की कमी, और सरकारों के नियमकों के साथ विचार किया जाता है।

कुछ लोग मानते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी एक नवाचारिक वित्तीय प्राणी हो सकती है जो विभिन्न वित्तीय प्रक्रियाओं को सुगम बना सकती है, जबकि दूसरों का मानना है कि यह अधिक संघटित नियमकों की आवश्यकता है और उन्हें अपने मूल्य और उपयोग के साथ जोड़ा जाना चाहिए।

भविष्य की भविष्यवाणियों में कई अनिश्चितताएँ होती हैं और आपके पास सटीक जानकारी के बिना, मैं किसी विशिष्ट परिणाम की गारंटी नहीं दे सकता।

क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करे

बिटकॉइन में निवेश करना बहुत सिम्पल है बिटकॉइन को खरीदने के लिए आपको करेंसी एक्सचेंज की website पर अकाउंट ओपन करना होता है
जैसे Localbitcoin.com , zebpay.com, wazirx आदि वेबसाईट एवं इनकी मोबाइल एप के द्वारा आप बिटकॉइन या अन्य कोई भी क्रिप्टो करेंसी को खरीद या बेच सकते है।
आपको पहले इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट आईडी बनाना होगा जिसमें आपको पेन कार्ड , आधार कार्ड की जरूरत होगी।

क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल काम है क्योंकि किस क्रिप्टो करेंसी का भाव कब गिरेगा और कब बडेगा इसका अनुमान लगाना आसान नहीं होता है इसी वजह से इसमें प्रॉफिट और लॉस दोनो की संभावना है।

जब बिटकॉइन की कीमत बढ़ जाए तो इसे बेच कर लाभ कमा सकते है। परन्तु यदि आपके खरीदने के बाद बिटकॉइन की कीमत कम होती है तो नुकसान भी हो सकता है।

बिटकॉइन में आप जितना चाहे निवेश कर सकते है मतलब यह की जरूरी नहीं कि आप 1 बिटकॉइन खरीदना होगा आप 1 बिटकॉइन से कम भी खरीद सकते हैउदाहरण के तौर पर मान लेते है कि 1 बिटकॉइन की कीमत ₹800000 रुपए है और आपको सिर्फ 40000 रुपए के ही बिटकॉइन खरीदने है तो आप खरीद सकते है।
40000 रुपए के अनुसार जितना बिटकॉइन कैलकुलेट हो कर आयेगा उतना बिटकॉइन आपको मिल जाएगा।

Cryptocurrency या Bitcoin में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए या नहीं

Bitcoin में इन्वेस्टमेंट करना है या नहीं करना है यह फैसला तो आपको स्वयं लेना होगा लेकिन इसमें निवेश करने से पहले आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक जिसके आधार पर आपको यह निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।

क्रिप्टो करेंसी क्या है इसके फायदे और नुकसान

लाभ

• बिटकॉइन में निवेश कर आप बहुत तेजी से पैसे को बढ़ा सकते है या कमा सकते है। क्योंकि यह जब से शुरू हुआ है तभी से बहुत ही ज्यादा तेज Return देता आ रहा है।
• इसमें निवेश करना बहुत ही आसान है और सुरक्षित भी है।
• बिटकॉइन को आप कभी भी अपने कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से खरीद व बेच सकते है।
• यदि आपका पैसा बिटकॉइन में इन्वेस्ट है तो किसी देश की करेंसी में गिरावट होने पर आपको कोई नुकसान नहीं होगा।

नुकसान

• बिटकॉइन सीमित संख्या में ही उपलब्ध है और ज्यादा डिमांड की वजह से इसकी प्राइस में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है लेकिन डिमांड एंड सप्लाई के अलावा इसके मूल्य में वृद्धि होने का कोई कारण नहीं है । यदि मान लीजिए की इसकी डिमांड कम होने लगे तो इसके मूल्य में गिरावट होगी और डिमांड ज्यादा है तो मूल्य में वृद्धि होगी।  मतलब यह की 1 बिटकॉइन की क्या कीमत होनी चाहिए इसका कोई आधार नहीं है। यह कभी भी कितना भी बढ़ या गिर सकता है।
• बिटकॉइन में किसी भी देश की सरकार या बैंक का कोई नियंत्रण नहीं होता है। इसलिए यदि बिटकॉइन से संबंधित किसी भी तरह की प्रॉबलम होने पर सरकार या बैंक से कोई मदद नहीं मिल सकती है।
• हैक होने का खतरा बिटकॉइन के सभी काम ऑनलाइन सर्वर पर ही होता है और जबकि सरकार की इसमें कोई गाइडलाइन नहीं होती है। तो हैकर्स की इस पर पैनी नजर रहती है। मतलब यह की इसमें हैक होने का खतरा ज्यादा हो  सकता है।
• बिटकॉइन में ट्रेड करने के लिए आपको वेबसाइट पर लोगिन आईडी पासवर्ड बना कर उस वेबसाइट में लोगिन कर ट्रेड करना होता है। किन्तु यदि आप किसी भी कारण से वह आईडी पासवर्ड भूल  जाते है तो फिर आपको यह किसी तरह से बापस  पायेगी। और आपका सारा पैसा डूब जायेगा।  इसलिए जब भी इसमें निवेश तो इस बात का हमेशा ध्यान रखे।
इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको बिटकॉइन के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिल गई होगी। यदि आपका कोई सवाल या सुझाब हो तो कमेंट जरूर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top